Updated 2022 जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

GBWhatsApp Download (Latest Version April 2022) – क्या आप जानना चाहते है की कैसे जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें। तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस पोस्ट में आप जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते है। इसमें आपको Updated Latest GB WhatsApp Download Apk मिलेगी।

अगर आप सोच रहे है की जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें। तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा की कैसे जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें।

इसके साथ आपको बताया जाएगा की जीबी व्हाट्सएप क्या है? जीबी व्हाट्सएप कैसे काम करता है? इसके साथ जीबी व्हाट्सएप के फायदे क्या है? और जीबी व्हाट्सएप के नुक्सान क्या है? और भी बहुत कुछ बस जुड़े रहिये इस आर्टिकल के साथ।

आज हम जीबी व्हाट्सएप पर लगातार पूछे जाने वाले सवालो के जवाब भी देंगे जैसे क्या जीबी व्हाट्सएप गैरकानूनी ऐप है? क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है? जीबी व्हाट्सएप किस देश का है?

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? जीबी व्हाट्सएप प्ले स्टोर से कैसे डाउनलोड करें? जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें? क्या मुझे जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल करना चाहिए? क्या मैं जीबी व्हाट्सएप और ओरिजनल व्हाट्सएप दोनों एक साथ इस्तेमाल कर सकता हूँ? आदि।

यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें। Yo Whatsapp download

जीबी व्हाट्सएप क्या है?

जीबी व्हाट्सप्प, अमेरिका के दो प्रोग्रामर के द्वारा बनाया गया व्हाट्सएप का ही क्लोन एप है जिसमे आपको साधारण व्हाट्सएप से ज्यादा फीचर मिलते है। इसे आप व्हाट्सएप मोड़ भी कह सकते है जो भी लेकिन आज अधिकांश लोग जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे है।

आधिकारिक व्हाट्सएप, जीबी व्हाट्सएप का खंडन करता है और अपने ग्राहकों को इसे इस्तेमाल करने के लिए मना करता है लेकिन फिर भी प्रति दिन जीबी व्हाट्सएप के यूजर बढ़ते ही जा रहे है।

जीबी व्हाट्सएप में इतने जबरदस्त फीचर मिलते है जिनसे एक आम आदमी अपने आपको हैकर की तरह महसूस करता है और कई बार जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल गलत कामो के लिए भी करता है। इससे लोगो को धोखा भी दिया जा सकते है।

जीबी व्हाट्सएप, व्हाट्सप्प की ही तरह विज्ञापन मुक्त और मुफ्त एप्लीकेशन है जिससे किसी भी तरह से पैसा नहीं कमाया जाता है हालांकि जीबी व्हाट्सएप लोगो के डाटा के साथ क्या करता है।

इसका किसी को पता नहीं है जो लोग अपने डाटा को लेकर सतर्क है वह लोग तो जीबी व्हाट्सएप से दूर रहते है लेकिन जो लोग अपने डाटा की चिंता नहीं करते है वह आज भी इसका खूब बढ़ चढ़कर इस्तेमाल कर रहे है।

जीबी व्हाट्सएप कैसे काम करता है?

जीबी व्हाट्सएप, व्हाट्सएप का ही क्लोन ऐप है जिसमे व्हाट्सएप के ही सोर्स कोड को बिना व्हाट्सएप की अनुमति के इस्तेमाल किया गया है तो यह व्हाट्सएप की ही तरह काम करता है। यह पूरी तरह व्हाट्सएप की ही डुबलीकेट कॉपी है जो यूजर को व्हाट्सएप से भी ज्यादा फीचर्स देती है।

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन की settings में जाना है। इसके बाद Security में जाना है और फिर Unknown Sources के ऑप्शन को enable करना है।
  • इसके बाद आपको निचे दिए गए जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके जीबी व्हाट्सएप की Apk File डाउनलोड करनी है।
  • इसके बाद आपको इस apk file को खोलना है और फिर install करना है।
  • इस ऐप में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। यह आपके मोबाइल नंबर को खुद वेरीफाई कर लेगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन में जीबी व्हाट्सएप सफलतापूर्वक इनस्टॉल हो जाएगा।

ध्यान रहे: जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड और इनस्टॉल करने से पहले आप अपने व्हाट्सएप का बैकअप जरूर ले ले।

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें?

नीचे दिए बटन पर क्लिक करके जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें।।

App NameGBWhatsApp APK
Size48.4 MB
Latest VersionLatest Version (v19.32)
Last updated1 day ago
Total Downloads6,000,000+
RequirementAndroid 4.0 and higher

जीबी व्हाट्सएप Old Version डाउनलोड करें।

अगर आपके पास एक पुराना एंड्राइड फ़ोन है तो आप जीबी व्हाट्सएप के पुराने वर्जन को डाउनलोड कर सकते है क्योंकि जैसे जैसे इसके नए वर्जन आते है वैसे वैसे यह एप और भारी (heavy) होता जाता है।

ऐसे में पुराने फ़ोन में जीबी व्हाट्सएप hang करना शुरू कर देता है तो अगर आपके पास पुराना मोबाइल फ़ोन है तो आप जीबी व्हाट्सएप के पुराने वर्जन को डाउनलोड कर सकते है।

नीचे आपको जीबी व्हाट्सएप के कुछ पुराने वर्जन भी मिल जाएंगे। आप जिस भी वर्जन को डाउनलोड करना चाहते है। बस उस पर क्लिक करें, इसके बाद फाइल आपके मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

व्हाट्सएप और जीबी व्हाट्सएप में क्या अंतर है?

FeaturesWhatsAppGB WhatsApp
Languages Supported13045
Status Characters LengthUp to 139 CharactersUp to 255 Characters
Document Sharing at one time30100
Media Sharing15 MB50 MB
Theme Changenoyes
Hide Last Seennoyes
Hide Double Ticknoyes
Hide Blue Ticknoyes
Freeze Last Seennoyes
Download Statusnoyes
DND Modenoyes
Disable Forwardednoyes
Show Blue Ticks after replynoyes
Auto replynoyes
Hide Typingnoyes
Hide Recordingnoyes
Who can call menoyes
Anti-Delete Messagesnoyes
Hide View Statusnoyes
Anti-Delete Statusnoyes
Hide Chatnoyes
Direct Messagenoyes

जीबी व्हाट्सएप के विशेषताएं क्या है?

जीबी व्हाट्सएप में आपको कुछ ऐसे बेहतरीन फीचर मिलते है जो आपको आपके साधारण व्हाट्सएप पर नहीं मिलते है। नीचे इन फीचर्स को एक एक करके अच्छे से समझाया गया है और साथ ही आप इन्हे कैसे इस्तेमाल करें, वह भी आपको बताया गया है।

DND Mode – यदि आप अपना नेट ऑन करके व्हाट्सएप चलाना चाहते है लेकिन अपने दोस्तों को यह दिखाना नहीं चाहते है की आप ऑनलाइन है या फिर आप व्हाट्सएप पर कुछ समय के लिए मैसेज का आदान प्रदान नहीं करना चाहते है तो आप जीबी व्हाट्सएप के DND फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।

dnd on

इस फीचर को ऑन करके आपके व्हाट्सएप पर आपको किसी भी तरह का कोई मैसेज रिसीव नहीं होगा। और न ही आप कोई मैसेज कर पाएंगे। इसके लिए आपको जीबी व्हाट्सएप के ऊपर दिए वाईफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद यह ऑप्शन ऑन हो जाएगा। ऑफ करने के लिए आपको दुबारा इस पर क्लिक करना है।

Hide Blue Tick – व्हाट्सएप में आपने एक फीचर देखा होगा की जब आप किसी को कोई मैसेज भेजते है और जब मैसेज प्राप्तकर्ता उस मैसेज को पढ़ लेता है तो ब्लू टिक का एक चिन्ह बना आता है। आप जीबी व्हाट्सएप में इस ब्लू टिक को छिपा कर सकते है।

इसके लिए आपको जीबी व्हाट्सएप में दाई तरफ 3 बिंदु पर क्लिक करना है और फिर GBSettings पर क्लिक करना है।

gb settings

इसके बाद Privacy and Security पर क्लिक करना है।

privacy and security

इसके बाद आपको Privacy के सेक्शन में Contacts पर क्लिक करना है।

contacts

यहाँ पर आपको Hide blue ticks पर क्लिक करके ok पर क्लिक करना है।

hide blue tick

इसके बाद यह ऑप्शन आपके मोबाइल में ऑन हो जाएगा। अब जब भी आप अपने दोस्तों के मैसेज पढ़ोगे तो उन्हें पता नहीं चलेगा की आपने उनके मैसेज को पढ़ लिया है क्योंकि उन्हें ब्लू टिक दिखाई नहीं देगा। आप इस ऑप्शन को ग्रुप और ब्रॉडकास्ट में भी ऑन कर सकते है।

Show Blue Ticks after reply – जीबी व्हाट्सएप में आप इस ऑप्शन को इनेबल कर सकते है। इससे होगा यह की आपके मैसेज पढ़ने के बाद भी आपके दोस्तों को पता नहीं चलेगा की आपने मैसेज पढ़ लिया है क्योंकि उन्हें ब्लू टिक दिखाई नहीं देगा। केवल जब आप उनके मैसेज का रिप्लाई करोगे तभी उन्हें ब्लू टिक का चिन्ह दिखाई देगा।

इसके लिए आपको जीबी व्हाट्सएप के दायी तरफ तीन बिंदु पर क्लिक करना है और फिर GBSettings में जाना है। इसके बाद आपको Privacy and Security के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको Chat के सेक्शन में जाना है और Show Blue Ticks after reply के ऑप्शन को ऑन करना है।

show blue ticks after reply

Hide Double Tick – व्हाट्सएप में किसी को मैसेज भेजने पर एक टिक का चिन्ह आता है और फिर जब उसे वह मैसेज डिलीवर हो जाता है तो दो टिक का चिन्ह आता है। आप इस ऑप्शन को भी छुपा सकते है।

इससे जब आपको कोई मैसेज भेजेगा। तो मैसेज डिलीवर होने के बाद भी उसे केवल एक चिन्ह ही दिखाई देगा। इससे उसको लगेगा की उसका मैसेज आप तक पंहुचा नहीं।

इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको जीबी व्हाट्सएप के दाएं तरफ 3 डॉट पर क्लिक करना है और फिर सबसे ऊपर GBSettings पर जाना है। इसके बाद आपको privacy and security के ऑप्शन पर जाना है।

इसके बाद आपको contacts पर क्लिक करना है।

contacts

इसके बाद hide second tick पर क्लिक करना है। आप इस ऑप्शन को ग्रुप और ब्रॉडकास्ट के लिए भी ऑन कर सकते है।

hide second tick

इसके बाद यह फीचर आपके जीबी व्हाट्सएप में ऑन हो जाएगा। आप इसी ऑप्शन पर दुबारा क्लिक करके इसे ऑफ भी कर सकते है।

Freeze Last Seen – अगर आप किसी को धोखा देकर अपना पुराना last seen दिखाना चाहते है तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपका last seen रुक जाएगा। फिर चाहे आप उसके बाद कभी भी ऑनलाइन हो लेकिन फिर भी आपकी dp पर आपका पुराना last seen ही दिखाई देगा।

उदाहरण के लिए यदि आपने 10 बजे अपना freeze last seen को ऑन कर लिया तो आपके सभी कांटेक्ट नंबर को आपका last seen 10 बजे का ही दिखाई देगा। फिर चाहे आप दिन में कितनी बार ही ऑनलाइन क्यों न हो।

इसके लिए आपको जीबी व्हाट्सएप के दाई तरफ तीन डॉट पर क्लिक करना है और फिर GBSettings पर जाना है। इसके बाद आपको Privacy and Security के ऑप्शन पर जाना है।

इसके बाद आपको Freeze Last Seen के ऑप्शन को enable करना है। इसके बाद आपका last seen ठीक उसी समय थम (freeze) जाएगा।

freeze last seen

Hide Chat – अगर आप व्हाट्सएप में किसी ख़ास व्यक्ति की चैट को छुपाना चाहते है तो आप जीबी व्हाट्सएप में इसे कर सकते है। आपके व्हाट्सएप खोलने पर भी किसी को वह व्यक्ति दिखाई नहीं देगा।

आप जिस भी व्यक्ति का चैट छुपाना चाहते है आपको उसकी चैट पर 2 से 3 सेकंड के लिए स्क्रीन पर दबाना है। इसके बाद आपको जीबी व्हाट्सएप के दाई तरफ तीन बिंदु पर क्लिक करना है और फिर Hide Chat पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको pattern lock लगाना है।

इसके बाद आपकी चैट छुप जाएगी। अब अगर आप इस यूजर को देखना चाहते है तो आपको जीबी व्हाट्सएप में बायीं तरफ WhatsApp के आइकॉन पर क्लिक करना है और पैटर्न लॉक डालना है। इसके बाद आप अपने छुपे हुए चैट को देख सकते है।

अगर आपको डर है की कोई WhatsApp के आइकॉन पर क्लिक करके आपके चैट को न देख ले। तो आप इस ऑप्शन को disable भी कर सकते है। इसके लिए आपको जीबी व्हाट्सएप में तीन डॉट पर क्लिक करना है और फिर GBSettings पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Home Screen के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको Header पर क्लिक करना है और फिर आपको Disable clicking on “WhatsApp” के ऑप्शन को enable करना है। इसके बाद WhatsApp के आइकॉन काम नहीं करेगा।

अगर आप अपने छुपे हुए चैट को दुबारा unhide करना चाहते है तो आपको पैटर्न लॉक से अपनी चैट को खोलना है और फिर उस पर 2 सेकंड तक दबा कर रखना है और फिर आंख (eye) के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका चैट दुबारा unhide हों जाएगा।

Direct Message – अगर आप व्हाट्सएप में किसी को कोई मैसेज भेजना चाहते है तो आपको सबसे पहले उसका नंबर अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करना पड़ता है लेकिन जीबी व्हाट्सएप में आप बिना नंबर सेव किये सीधे मैसेज भेज सकते है।

इसके लिए आपको जीबी व्हाट्सएप के दाई तरफ तीन डॉट पर क्लिक करना है और फिर Message a number पर क्लिक करना है।

message a number

इसके बाद आपको नंबर लिखना है जिसे आप मैसेज भेजना चाहते है और फिर message पर क्लिक करके उसे मैसेज भेजना है।

direct message

Auto reply – कई बार व्हाट्सएप पर हमे कोई बहुत जरुरी मैसेज आता है लेकिन काम में व्यस्त होने की वजह से हम रिप्लाई नहीं कर पाते है। जीबी व्हाट्सएप में आप Auto reply फीचर का इस्तेमाल करके अपने कांटेक्ट को ऑटो रिप्लाई कर सकते है।

इसके लिए आपको जीबी व्हाट्सएप की दायी ओर तीन डॉट पर क्लिक करना है और फिर Auto Reply पर क्लिक करना है।

auto reply

इसके बाद आपको reply to all message पर क्लिक करके ऑटो रिप्लाई मैसेज लिखना है। इसके बाद आपको टाइम सेलेक्ट करके ok कर देना है।

इसके बाद जब भी आपको कोई मैसेज भेजता है तो आपकी तरफ से उसे ऑटो रिप्लाई मिल जाएगा।

Hide Typing – व्हाट्सएप में जब आप किसी को कुछ टाइप करते है तो टाइपिंग करते समय रिसीवर के पास typing… लिखा आता है। जीबी व्हाट्सएप में आप इस ऑप्शन को छुपा सकते है। इससे जब आप किसी को मैसेज टाइप करेंगे तो रिसीवर के पास typing… लिखा नहीं आएगा।

इस ऑप्शन को ऑन करने के लिए आपको जीबी व्हाट्सएप के दायी तरफ तीन डॉट पर क्लिक करना है और फिर GBSettings पर जाना है।

इसके बाद आपको privacy and security के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको privacy के सेक्शन में contacts पर क्लिक करना है और फिर Hide Typing पर क्लिक करके ok पर क्लिक करना है।

hide typing

इसके बाद आपके जीबी व्हाट्सएप में यह ऑप्शन ऑन हो जाएगा। इस ऑप्शन पर दुबारा क्लिक करके आप इस ऑप्शन को ऑफ कर सकते है। आप इस ऑप्शन को ग्रुप और ब्रॉडकास्ट के लिए भी ऑन कर सकते है।

Hide Recording – व्हाट्सएप में जब आप किसी को वौइस् मैसेज भेजते है तो रिसीवर को recording… लिखा दिखाई देता है जिससे रिसीवर समझ जाता है की आप उसे वौइस् मैसेज भेजने वाले है। अगर आप चाहे तो जीबी व्हाट्सएप के hide recording ऑप्शन से इसे छिपा सकते है।

इसके लिए आपको जीबी व्हाट्सएप में तीन डॉट पर क्लिक करके सेटिंग में जाना है। इसके बाद आपको GBSettings पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको privacy and security के ऑप्शन में जाना है।

इसके बाद आपको प्राइवेसी के सेक्शन में कॉन्टेक्ट्स पर जाना है और फिर Hide recording पर क्लिक करना है।

hide recording

इसके बाद आपका यह ऑप्शन इनेबल हो जाएगा। इसके बाद जब आप किसी को वौइस् मैसेज भेजेंगे तो उसे पता नहीं चल पाएगा। इसी ऑप्शन पर दुबारा क्लिक करके आप इस ऑप्शन को बंद भी कर सकते है। आप इस ऑप्शन को ग्रुप और ब्रॉडकास्ट के लिए भी ऑन कर सकते है।

Who can call me – अनचाहे फ़ोन कॉल तो सभी के मोबाइल पर आते है लेकिन व्हाट्सएप में कालिंग फीचर आने से कई बार व्हाट्सएप पर भी अनचाहे फ़ोन कॉल आते है। आप जीबी व्हाट्सएप में इस ऑप्शन को बंद कर सकते है या अपनी सुविधा अनुसार नियंत्रित कर सकते है।

इसके लिए आपको जीबी व्हाट्सएप के दाई तरफ 3 डॉट पर क्लिक करके GBSettings पर जाना है और फिर privacy and security के ऑप्शन पर जान है।

इसके बाद आपको कॉल सेक्शन में who can call me? पर क्लिक करना है।

who can call me.

इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी ऑप्शन को चुन सकते है और चाहे तो इसे पूरी तरह बंद भी कर सकते है।

who can call me

Anti-Delete Messages – व्हाट्सएप में अपडेट के बाद एक फीचर जोड़ा गया था जिसमे मैसेज भेजने वाला एक सिमित समयावधि में अपने भेजे गए मैसेज को डिलीट भी कर सकता है।

ऐसे में मैसेज प्राप्तकर्ता उस मैसेज को नहीं पढ़ पाता है लेकिन जीबी व्हाट्सएप में एक ऐसा फीचर है जिससे आप इस मैसेज को पढ़ सकते है।

इस फीचर का नाम anti-delete message है। इसे ऑन करने के लिए आपको तीन डॉट पर क्लिक करके GBSettings पर जाना है।

इसके बाद privacy and security पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको चैट के सेक्शन में anti-delete messages के ऑप्शन को ऑन करना है।

anti delete messages

इससे आपका ऑप्शन इनेबल हो गया है। अब जब भी कोई आपको मैसेज करके तुरंत डिलीट कर देता है तो आप उस डिलीट हुए मैसेज को पढ़ पाएंगे।

Disable Forwarded – व्हाट्सएप में मैसेज फॉरवर्ड करना बहुत आम बात है लेकिन जब आप किसी को कोई मैसेज फॉरवर्ड करते है तो रिसीवर को पता चल जाता है की आपने उसे मैसेज फॉरवर्ड किया है। परन्तु आप जीबी व्हाट्सएप में इस ऑप्शन को छुपा सकते है।

जीबी व्हाट्सएप में जब आप किसी को फॉरवर्ड मैसेज भेजते है तो उसे फॉरवर्ड लिखा नहीं आता है जिससे उसे लगता है की आपने उसे मैसेज टाइप करके भेजे है।

इसके लिए आपको जीबी व्हाट्सएप के दायी ओर 3 डॉट पर क्लिक करना है और फिर GBSettings पर जाना है। इसके बाद आपको privacy and security के ऑप्शन पर जाना है।

इसके बाद आपको चैट के सेक्शन में Disable Forwarded के ऑप्शन को ऑन करना है। अब आप किसी को भी फ़ॉर्वर्डेड मैसेज भेज सकते है और वह भी बिना उन्हें पता चले।

disable forwarded

Hide View Status – व्हाट्सएप में स्टेटस तो सभी लगाते है और व्हाट्सएप में आप यह भी देख सकते है की आपका स्टेटस किस किस ने देखा है लेकिन जीबी व्हाट्सएप में आप अपने दोस्तों का चुपके से स्टेटस देख सकते है और उन्हें पता भी नहीं चलेगा। की आपने उनका स्टेटस देख लिया है।

इसके लिए आपको हमेशा की तरह जीबी व्हाट्सएप के GBSettings में जाना है और फिर privacy and security पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको स्टेटस के सेक्शन में जाना है और Hide View Status के ऑप्शन को ऑन करना है। इससे अब जब आप किसी का स्टेटस देखेंगे तो उसे पता नहीं चलेगा।

hide view status

Download Status (Image/Video) – अगर आप अपने किसी दोस्त का स्टेटस डाउनलोड करना चाहते है तो आपको उस स्टेटस पर जाना है। इसके बाद save के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके मोबाइल में स्टेटस डाउनलोड हो जाएगा। आप copy caption से इस स्टेटस को कॉपी भी कर सकते है।

Anti-Delete Status – कई बार लोग व्हाट्सएप पर स्टेटस लगा कर किसी कारणवश उसे तुरंत डिलीट कर देते है। ऐसे में उस स्टेटस को व्हाट्सएप पर देखना नामुमकिन है लेकिन जीबी व्हाट्सएप में आप इस डिलीट हुए स्टेटस को 24 घंटे तक देख सकते है।

इसके लिए आपको जीबी व्हाट्सएप के दाएं ओर तीन बिंदु पर क्लिक करना है और फिर GBSettings पर क्लिक करना है। इसके बाद privacy और security में जाना है। इसके बाद आपको स्टेटस के सेक्शन में जाना है और फिर Anti-Delete Status को ऑन करना है।

anti delete status

इसके बाद यदि आपके किसी दोस्त या परिवार वाले ने अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगा कर तुरंत डिलीट कर दिया हो तो आप उसका स्टेटस डिलीट होने के बाद भी देख सकते है और उसे पता भी नहीं चलेगा।

Download Themes – अगर आप वही पुराना व्हाट्सएप चला चला कर ऊब गए है तो आप अपने व्हाट्सएप की थीम डाउनलोड भी कर सकते है। इसके लिए आपको जीबी व्हाट्सएप की दाई ओर तीन डॉट पर क्लिक करना है और फिर Themes पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको download themes पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने कई सारी थीम आ जाएगी। आप जिस भी थीम को अपने व्हाट्सएप पर लगाना चाहते है आपको उसे install करना है। इसके बाद आपकी थीम आपके जीबी व्हाट्सएप में सेट हो जाएगी।

Enable Instagram-like Stories – अभी व्हाट्सएप में स्टोरीज देखने के लिए राइट स्वाइप करना पड़ता है लेकिन आप जीबी व्हाट्सएप में इंस्ट्राग्राम की तरह हैडर में स्टोरी लगा सकते है।

इसके लिए आपको जीबी व्हाट्सएप के दाई तरफ तीन डॉट पर क्लिक करके GBSettings में जाना है और फिर home screen पर जाना है। इसके बाद Header पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको enable instagram-like stories के ऑप्शन को ऑन करना है।

इसके बाद आपको जीबी व्हाट्सएप के हैडर में सारी स्टोरीज दिखाई देगी। जैसे और इंस्ट्राग्राम में आती है।

जीबी व्हाट्सएप के फायदे क्या है?

  • जीबी व्हाट्सएप से आप बिना किसी सीमा के व्हाट्सएप एप्लिकेशन का पूरी क्षमता के साथ आनंद लें सकते है।
  • जीबी व्हाट्सएप से आप बड़ी फ़ाइलें भेज सकते है जिन्हें आधिकारिक व्हाट्सएप ऐप अनुमति नहीं देता है। 
  • जीबी व्हाट्सएप आपके व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाता है।
  • जीबी व्हाट्सएप से आप व्हाट्सएप के सभी ऑप्शन को एक डेवलपर की तरह नियंत्रित कर सकते है।
  • जीबी व्हाट्सएप में आप अपने व्हाट्सएप को विभिन्न तरह की थीम से सुन्दर बना सकते है।
  • जीबी व्हाट्सएप में आप 32 कैरेक्टर का ग्रुप नाम दे सकते है।
  • जीबी व्हाट्सएप में आप किसी भी फॉर्मेट की फाइल को भेज सकते है।
  • जीबी व्हाट्सएप में आप 600 लोगो तक ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज सकते है।

जीबी व्हाट्सएप के नुक्सान क्या है?

  • जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है क्योंकि इससे आपका डाटा लीक हो सकता है।
  • जीबी व्हाट्सएप विश्वसनीय नहीं है। व्हाट्सएप ने आधिकारिक रूप से कहा है की जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित नहीं है।
  • जीबी व्हाट्सएप का डेवलपर कौन है और इसे किसने बनाया है यह किसी को भी नहीं पता है तो कल को अगर आपका डाटा लीक होता है तो कोई भी नहीं है जो इसकी जिम्मेदारी ले।
  • व्हाट्सएप ने आधिकारिक रूप से कहा है की यदि आप जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है तो व्हाट्सएप आपके मोबाइल नंबर को स्थायी रूप से बैन कर देगा। जिससे आप उस नंबर पर कभी भी व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं कर पाओगे।
  • जीबी व्हाट्सएप आपकी ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से सम्बंधित जानकारी भी ले सकता है जिससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

FAQs

प्रश्न – क्या जीबी व्हाट्सएप गैरकानूनी ऐप है?

उत्तर – हाँ, भी और ना भी! व्हाट्सएप, जीबी व्हाट्सएप को पूरी तरह से गैर कानूनी बताता है क्योंकि जीबी व्हाट्सएप में ओरिजनल व्हाट्सएप का सोर्स कोड ही कॉपी किया हुआ है लेकिन कई लोग इसका इस्तेमाल करते है और अगर आप इसका इस्तेमाल करते है तो आपके ऊपर कोई भी कानूनी कार्यवाई नहीं हो सकती है।

प्रश्न – क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है?

उत्तर – नहीं, जीबी व्हाट्सएप बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। इससे आपका निजी डाटा लीक हो सकता है।

प्रश्न – जीबी व्हाट्सएप किस देश का है?

उत्तर – जीबी व्हाट्सएप एक अमेरिकन कंपनी है जिसे यूनाइटेड स्टेट अमेरिका के दो कंप्यूटर प्रोग्रामर द्वारा बनाया गया था।

प्रश्न – जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर – जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आपको इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिसे आप ऊपर पढ़ सकते है।

प्रश्न – जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?

उत्तर – जीबी व्हाट्सएप अपडेट करने के लिए आपको जीबी व्हाट्सएप के तीन डॉट पर क्लिक करना और फिर GBSettings में जाना है। यहाँ पर आपको Update का ऑप्शन दिखेगा। यहाँ से आप जीबी व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते है या फिर आप समय समय पर हमारी वेबसाइट पर आ कर चेक कर सकते है।

प्रश्न – जीबी व्हाट्सएप किन किन प्लेटफार्म के लिए है?

उत्तर – एंड्राइड और आईओएस।

प्रश्न – क्या मुझे जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल करना चाहिए?

उत्तर – यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है। अगर आप अपने डाटा के लीक होने की चिंता नहीं करते है तो आप इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अगर आपके फ़ोन में कोई निजी जानकारी है या आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आपको ऐसे ऐप से बचना चाहिए।

मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें। आपके लिए उपयोगी रहा होगा। यह आर्टिकल सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हम जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने का समर्थन नहीं करते है। आप इसका इस्तेमाल करना चाहते है या नहीं यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है। आप अपने जोखिम पर ही जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करें। इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment